Diary Pages

Happy Birthday Shiv Kumar Batalvi – Shayar Badnaam

शायद शिव हमारी याद के पहले बदनाम शायरों में है। उनकी शादी में उन्ही का लिखा गीत गाया गया और अब आप पूछिये की इससे बड़ी सफलता किसी के लिए क्या होगी?

आज शिव कुमार बटालवी (23 जुलाई 1936) का जन्मदिन है. इन्हें आज भी पंजाब में सुपरस्टार का दर्जा मिला हुआ है. पहला और शायद एकमात्र सुपर स्टार शायर… ये आज की बातें हैं पर बीते वक़्त में शिव को बदनाम शायरों में गिना गया।

पंजाब आकाशवाणी से उनकी सब रिकॉर्डिंग्स डिलीट करा दी गई। चुराकर डायरियां जला दी गई और क्या नहीं किया गया। हमारे बाद कि जनरेशन को अगर शिव को सुनना हो तो केवल #BBC की एक रिकॉर्डिंग है जिसे वो सुन सकते हैं।

अज्ज दिन चढ्या, इक कुड़ी जिद्दा नां मुहब्बत, लट्ठे दी चादर आदि आज भी न केवल लोगों की जुबां पर हैं बल्कि बॉलीवुड में भी एवरग्रीन है।

आईये पंजाबी में लिखी उनकी एक ग़ज़ल ‘मैंनूं तेरा शबाब ले बैठा’, के शेर से मुखातिब कराते हैं:

कितनी पी ली, कितनी बाकी है,
मुझको यही हिसाब ले बैठा.

मुझे जब भी तुम हो याद आए,
दिन दहाड़े शराब ले बैठा.

बेशक आज आप लोग उन्हें याद कर रहें हैं यहां तक कि पंजाब गवर्नमेंट के एक ट्विटर हैंडल से उन्हें सम्मान देते हुए आज याद भी किया जा रहा है पर लेखक, शायर या कोई आर्टिस्ट हो तो आप उसे उसके ज़िंदा रहते इज़्ज़त दें तो ज़्यादा बेहतर रहेगा, आपकी एक पहल से हमारा युवा और आने वाली जनरेशन स्लो सुसाइड करने से शायद बच पाए!

“की पूछ देयो हाल फकीरा दा.. साड्डा नदियां बिछड़े नीरा दा…”

Shiv Kumar Batalvi Punjabi Poet

आज शिव के जन्मदिन पर एक अंश अंशुमान विष्णु की तरफ से भी। Happy Birthday Shiv Kumar Batalvi.

1 Comment

You May Also Like

Diary Pages

कुछ लोग सदा के लिए अमर रह जाते हैं… उन्ही कुछ चुनिंदा लोगों में से हैं अमृता प्रीतम, इमरोज़, और साहिर लुधियानवी। एक मुलाकात...

Hindi

भगवान विष्णु का भारतीय पौराणिक कथाओं और धर्मों में अभिन्न स्थान है। भगवान विष्णु अपने कई अवतारों के लिए जाने जाते हैं। माना जाता...

Diary Pages

Happy Birthday, Munshi Premchand a.k.a. Nawab-rai! सबसे बड़े लेखक, टीचर के तौर पर कभी 18 रुपए थी तनख्वाह। बीएचयू के भारत कला भवन में...

Internet

So, there is a trending post which everyone is blindly posting on Facebook this weekend. i.e., “For my future memories feed.” In which, someone shared some details...

Not an ordinary footer message! Copyright © 2020-21 Social Halt via Anshumaan Vishnu.

Exit mobile version